Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री खाटू श्याम मंदिर में खाटू श्याम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह

 श्री खाटू श्याम मंदिर में खाटू श्याम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर के के तत्वाधान में श्री खाटू श्याम मंदिर में खाटू श्याम प्रतिष्ठा उपलक्ष में साध्वी पूर्णिमा श्री धाम वृंदावन के द्वारा श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन किया गया। 

 श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित श्री खाटू श्याम मंदिर में खाटू श्याम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह मैं श्री खाटू श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें श्री धाम वृंदावन से साध्वी पूर्णिमा पूनम दीदी ने खाटू श्याम के मधुर भजनों से सभी भक्तों का मन मोह लिया और उन्होंने, जहां बरसाना है वही बस जाना है, वह आता होगा वो आता होगा, मैं श्याम दीवानी हो गई आदि भजनों से अपनी मधुर आवाज के द्वारा कई हजार भक्तों की भीड़ को आकर्षित किए रखा सभी भक्तों बार-बार खड़े होकर भजनों पर नृत्य करते रहे लगभग 5 हजार भक्तों की अथाह भीड़ ने परम भक्ति में वातावरण में आनंद के सागर में डुबकी लगाई। ग्वालियर से पधारे हुए मनोज पागल ने मधुर भजनों से सभी भक्तों को बार-बार नृत्य करने के लिए विवश कर दिया जिसमें उन्होंने मोटे मोटे नैन तेरे कजरारे , ओ श्याम सलोना है आदि भजन सुना कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संकीर्तन में विशेष तौर पर बांके बिहारी मंदिर वृंदावन धाम से पधारे श्री बांके बिहारी जी के मुख्य अंग सेवादारी श्री  अनन्त विहारी गोस्वामी जी की गरिमामय मैं पूरे संकीर्तन वातावरण को भक्तिमय दिया। सभी सेवकों की ओर से मुख्य यजमान ज्ञानेंद्र विभाग पुंडीर ने आनंद विहारी गोस्वामी जी के चरण धोकर आशीर्वाद प्राप्त किया। अवसर पर स्वामी कॉल इंद्र नाथ जी महाराज ने कहा खाटू श्याम जी की स्थापना 7 मई को हुई है प्रत्येक वर्ष 7 मई को श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन हर वर्ष वार्षिकोत्सव के रूप में भव्य रूप में मनाया जाएगा इस अवसर पर अरुण स्वामी मेहर चंद जैन राजेंद्र धीमान मनोज चौहान मांगेराम रविंद्र चौधरी नरेश त्यागी नरेश चंदेल अश्वनी कंबोज अनिल कंबोज मुकेश कंबोज मनीष गुप्ता  किरण वर्षा बबली बबीता प्रभा संगीता आदि सेवादारों ने श्याम बाबा के चरणों में अपनी सेवा समर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित