पीएम किसान सम्मान निधि से कोई भी पात्र कृषक न रहे वंचित
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान के आयोजन हेतु समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद के पात्र कृषकों को योजना का लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता है इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होने कहा कि ऐसे पात्र कृषक जिन्हें विभिन्न कारणों से योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है उनका डाटा व अभिलेख पूर्ण कराते हुए समस्त ग्राम पंचायतों को इस योजना से संतृप्त किया जाए। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिवों के साथ बैठक कर सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जनपद के समस्त पात्र कृषकों से संतृप्तीकरण के उद्देश्य से वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। केन्द्र सरकार के कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा सभी पात्र कृषकों के बैंक खाते को आधार से लिंक किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है तथा आगामी किस्तंे आधार संबंधित गेटवे पेंमेट से ही किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि आयोजित होने वाले शिविर में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगायी गयी है वे सभी गांव-गांव में बैठक करके सम्मान निधि योजना से वंचित पात्र किसानों को चिन्हित कर उनकी सूची शिविर आयोजित होने से पूर्व तैयार कर लें। उप कृषि निदेशक श्री राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में 22 मई से 28 जून 2023 तक जनपद में व्यापक “पी.एम. किसान लाभार्थी संतृप्तिकरण अभियान” संचालित किया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी संबंधित विभागीय कर्मचारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत की बैठक के शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर में किसानों के बैंक खाते को आधार से भी लिंक कराया जाएगा। 20 मई तक ग्राम प्रधान के नेतृत्व में कृषि विभाग के कर्मचारी निर्धारित तिथि में गांव में मुन्यादी कराकर तथा सर्वेक्षण कर ऐसे कृषकों की सूची तैयार करेंगे जो विभिन्न कारणों से इस योजना के लाभ से वंचित है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ