जिला चिकित्सालय में नगर विधायक राजीव गुंबर द्वारा ए एन एम को नियुक्ति पत्र दिये गए
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी जी के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश मे लखनऊ मे लोक सेवा आयोग से निष्पक्ष और पारदर्शिता से चयनित हुई 7182 ए एन एम को आज नियुक्ति पत्र दिए गए जहां लखनऊ मे मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति मे चयनित ANM को नियुक्ति पत्र दिए गये ,
जिला चिकित्सालय प्रांगण स्थित ANMTC centre मे जिला सहारनपुर की 99 एएनएम को नियुक्ति पत्र विधायक के हाथो से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजीव मांगलिक की उपस्थिति मे सौपे गये कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग की वरिष्ठ क्षय रोग लैब प्रयावेक्षक एम पी सिंह चावला द्वारा किया गया, इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सत्यप्रकाश, डा संजय यादव, डा धर्मवीर, डा कुणाल जैन, एन एच एम के डी पी एम खालिद, बृजेश, ए एन एम टी सी ट्रैनर विभा उपस्थित रहे, नियुक्ति पत्र वितरण से पहले सभी ने लखनऊ के नियुक्ति वितरण के कार्यक्रम मे योगी जी द्वारा दिए गये संदेश को भी सुना

0 टिप्पणियाँ