सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी का बुके व केदारनाथ धाम की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर -सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष राजेश गुलाटी ने प्रदेश अध्यक्ष श्रीरामबाबू रस्तोगी के निर्देशानुसार नवान्गतुक जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्रा का बुके व केदारनाथ धाम की मूर्ति भेंट कर संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष अवगत कराया कि राजेश गुलाटी ने जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक में नुमाईश कैम्प पुल से ढमोला नदी के बराबर में एक लिंक रोड का निर्माण हुआ है, जो गोपाल नगर जाकर निकलता है, जिससे वहां जाम की स्थिति कम रहती है। यदि इस लिंक रोड को सपना के पुल तक बढ़ा दिया जाये तो शहर में काफी हद तक जाम की स्थिति से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा घंटाघर से महारानी होटल से लेकर सुभाष मोटर वर्क्स, टैम्पू, ई-रिक्शा आरि आदि का जमावडा लगा रहता है, जिससे वहां के व्यापारियों को आये दिन टैम्पू एवं ई-रिक्शा वालों से झगड़ा रहता है एवं व्यापार करने में व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण कराया जाये ताकि स्मार्ट सिटी निवासियों को जाम के झाम व व्यापारियों को कारोबार करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। व्यापार बन्धु बैठक में संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष राजेश गुलाटी, मन्नी सूरी, विरेन्द्र बहल, अमरीश चौटाला, राजू सुखीजा, नवीन अग्रवाल, गौरव जुनेजा मौजूद
रहे।

0 टिप्पणियाँ