सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुरेन्द्र सिंह ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र सिंह द्वारा 26 जून 2023 को जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।
कारागाार में निरूद्ध पुरूष एवं महिला बन्दियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों के विषय में जानकारी दी गयी एवं जीवन में भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों के विधिक महत्व को बताया गया। साथ ही साथ बन्दियों को उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी जिला विधिक प्राधिकरण श्री राजकुमार गुप्ता, वरिष्ठ अघीक्षिका श्रीमती अमिता दूबे, कारापाल श्री आर0पी0 चौधरी, उपकारापाल श्री अभय शुक्ला, श्री दीपक सिंह एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ