सबके संयुक्त प्रयास नशे को रोक सकते हैं-एसपी सिटी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर:- नशा परिवारों को बर्बाद कर देता एक इंसान अगर नशा करने लगता है तो उसके मां बाप, भाई बहन, बीवी बच्चों की ज़िन्दगी बर्बाद हो जाती है, नशा समाज का नासूर है जिसे खत्म करने के लिए समाज को खुद पहल करनी होगी आगे आना होगा, उक्त विचार एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने स्थानीय वुडन सिटी खाताखेडी स्थित एक बैंक्वट हाल में आयोजित नशा मुक्ति प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किए
उन्होंने कहा कि आपके बीच आपको कानून का खौफ दिखाने नहीं बल्कि आपका भाई आपका बेटा बनकर पारिवारिक सदस्य के रूप में समझाने आया हूं कि नशा समाज का ताना बाना बिगाड़ कर अपराध की जड़ें गहरी कर देता है जिसे हम सबको मिलकर रोकना होगा, एसपी सिटी ने आगामी बकरीद त्योहार पर भी भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करें, वही मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने भी जनता से नशा मुक्ति अभियान में जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नशा अपराधों को जन्म देता है, जिसे जड़ से जनता की जागरूकता और सहयोग से ही खत्म किया जा सकता है, कार्यक्रम में एसआई इरफान अली, इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन फार्मासिस्ट वॉयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर हक, मौलाना हारीश, डॉक्टर मुकीम, पार्षद वार्ड 60 प्रवेश मलिक, पार्षद वार्ड 56 भूरा मलिक, पार्षद वार्ड 36 डॉक्टर एहतेशाम, पूर्व पार्षद हाजी शहीद, पूर्व पार्षद हाजी शाहनवाज अली, प्रधान अब्दुल अहद, सलीम राव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ