Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के संबंध में जारी की गयी समय सारिणी

जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के संबंध में जारी की गयी समय सारिणी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जनपद की नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का सामान्य निर्वाचन के संबंध में निर्धारित समय सारिणी के आधार पर निर्वाचन करवाने के निर्देश दिए।

निर्धारित समय सारिणी के अनुसार 17 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक नामांकन एवं 04 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 जून को उम्मीदवारी वापस ली जायेगी। 25 जून को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान एवं 03 बजे के बाद मतगणना होगी। आरक्षण के संबंध में विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय तथा नगरीय निकायों के मुख्यालय के सूचना पट्ट पर उपलब्ध है। निर्वाचन उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली 2008 के अनुसार सम्पन्न होगा। इस निर्वाचन में मतदान गुप्त मतदान द्वारा होगा। निर्वाचन में नामांकन विक्रय, दाखिल करने, उनकी जांच करने, नाम वापसी तथा मतदान एवं मतगणना का कार्य कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में सम्पन्न होगा। समय-सारिणी के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी समस्त संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है- श्वेता सैनी