Ticker

6/recent/ticker-posts

ईवीएम भंडाफोड़ परिवर्तन यात्रा का नागल पहुंचने पर किया जायेगा स्वागत

ईवीएम भंडाफोड़ परिवर्तन यात्रा का नागल पहुंचने पर किया जायेगा स्वागत

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-बामसेफ की ऑफसूट विंग से जुड़े पदाधिकारीयों द्वारा जीटी रोड स्थित नीरज धीमान के आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। 

जानकारी देते हुए बहुजन क्रांति मोर्चा जिला संयोजक मोहकम सिंह ने बताया कि बामसेफ के राष्ट्रीय संयोजक मा० वामन मेश्राम साहब के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही ईवीएम भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा पार्ट टू का आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे कस्बा नागल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होने सभी से स्वागत में शामिल होने अपील की। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सचिव नीरज धीमान ने बताया कि 8 अक्टूबर 2013 के निर्णय से स्पष्ट है कि ईवीएम में हीराफेरी संभव है तथा ईवीएम में हेराफेरी के जिम्मेदार राजनीतिक दल है। बीएमपी विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार बौद्ध ने कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंककर कांग्रेस व बीजेपी ईवीएम के माध्यम से लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होने सभी से आज दिनांक 8 जून को बामियान बुद्ध विहार सहारनपुर में पहुंचने की अपील की है।इस दौरान साधुराम, संदीप बौद्ध, इसरार, नीटू, शहजाद अहमद, डॉ० सोनू व जयपाल सिंह समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम को 9 विकेट से हराया