Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रीष्म कालीन गुरमति कैंप 21 जून तक रोजाना सुब्ह दस से बारह तक लगेगा

ग्रीष्म कालीन गुरमति कैंप 21 जून तक रोजाना सुब्ह 10 से 12 तक लगेगा

रिपोर्ट- अमित यादव मोनू

सहारनपुर:गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल मे साहिब श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी के प्रकाशपर्व को समर्पित एक गुरमति सिखलाई कैंप का शुभारम्भ किया गया। 

सात जून से इक्कीस जून तक चलने वाले इस गुरमति कैंप का आयोजन धर्म प्रचार मिशन उत्तर प्रदेश ,सिंह ब्रदर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन और गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की ओर से संयुक्त रूप से  गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल मे किया जायेगा।,बुधवार को कैंप की आरम्भता मे  प्रचारक भाई साहब भाई  गुरजंत सिंह ने बच्चों को पंजाबी भाषा और गुरु साहिब से जुड़े इतिहास की जानकारी देते हुए गुरबाणी के अर्थ भी बताये। उन्होने कैंप मे बच्चों को सिख धर्म की परिभाषा के साथ-साथ सिख पंथ की जानकारी भी दी गई। सिंह ब्रदर्स वेल्फेयर सोसाइटी के मनजोत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरमति कैंप सात जून से शुरू हो कर इक्कीस जून तक रोजाना सुबह दस बजे से 12.00  बजे गुरू तेगबहादुर पब्लिक स्कूल मे आयोजित किया जायेगा।स मनजोत सिंह ने बताया कि आज कैंप के प्रथम दिन काफी संख्या में बच्चो की कैंप मे  भागीदारी रही ।कैंप में मुख्य रुप से स गुरमीत सिह डा एम पी सिंह चावला   भाई मनिंदर सिंह ,सरदार कुलवंत सिंह भाटिया , स इंद्रपाल सिंह जस्मीन कौर, सनप्रीत कौर समेत काफी संख्या मे  सिख समाज के लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारा संविधान केवल कानून का एक संग्रह नहीं है यह भारत की आत्मा का प्रतिबिंब है-डॉ कुदसिया अंजुम