खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे अश्वनी का कस्बे में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल-कस्बे के हरदेवनगर निवासी राजकुमार बौद्ध के पुत्र अश्वनी कुमार ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तरफ से खेलते हुए नोएडा में आयोजित हुई खेलो इंडिया खेल की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 109 भार वर्ग किलोग्राम में कुल 299 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर कस्बा, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने पर कस्बा नागल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। मंगलवार को मेडल जीतकर सांय करीब 6 बजे रेलवे रोड स्थित स्वामी हेल्थ क्लब पहुंचे अश्वनी तेजयान का जोरदार स्वागत किया गया। जिसके उपरांत बस स्टैंड, मैन बाजार, ब्लॉक चौराहे से होते हुए उनके आवास पर लाया गया। रोड शो के दौरान जगह जगह अश्वनी कुमार का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
मेडल जीतने की ख़बर मिलते ही राजकुमार बौद्ध को उनके बेटे की उपलब्धि पर उनके आवास पर सुबह से ही बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। पत्रकार एसडी गौतम ने बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है जरूरत है तो बस उनको खोजकर निखारने की। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद गौरवंतित पल है जिससे क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक अपने आपको गौरवतित महसूस कर रहा है। बेटे की इस उपलब्धि से परिजनो के साथ क्षेत्रवासी खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं। कोच सुनील स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लस 109 किलोग्राम में खेलते हुए जर्क में 162 किलोग्राम व स्नैच में 137 किलोग्राम समेत 299 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।इस दौरान बीएमपी राष्ट्रीय महासचिव इंजी० डीपी सिंह, चंदकिरण बर्मन, डॉ० राजेश कोहली, सतीश कुमार, मोहकम सिंह, नीरज धीमान, कृष्ण कुमार, संदीप कुमार, विनोद सेन, साधुराम, किरणपाल समेत बामसेफ से जुड़े आदि लोगो समेत राजकरण प्रधान, प्रधान राकेश पहलवान, उमर ज्वेलर्स, बुल्ला शाह, डॉ० सोनू कुमार सिंह, पत्रकार मनसब अली परवेज, पत्रकार सुनील चौधरी, हिमांशु कुमार, रजत उपाध्याय, पत्रकार हेमंत अरोड़ा, सोनू कुमार, राहुल राज गौतम, सुजीत कुमार, जगमीर सिंह, राकेश भारती, रविकांत, लेखराम प्रधान, सेठपाल, अतुल तेजयान, शिमला बौद्ध, सरिता, रेखा व संगीता समेत आदि ने अश्वनी कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

0 टिप्पणियाँ