पहली बारिश मे धंसा नवनिर्मित पार्क, गुणवत्ता पर उठे सवाल
शनिवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा किया गया था टी -2 कॉलोनी पार्क का लोकार्पण
रिपोर्ट- अमित यादव मोनू
रेलवे की टी-2 कॉलोनी पार्क के लोकार्पण को बीते अभी एक दिन भी नही हुआ था कि वो मानसून की पहली बरसात भी नही झेल पाया जिसको लेकर निर्माण कार्यो में बरती जा रही सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठ खडे हुए है ।गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा रेलवे कॉलोनी स्थित टी-2 पार्क का उद्धाटन शनिवार को किया गया था। लेकिन रविवार को हुई बारिश से पार्क कई जगह से धंस गया। जिससे पार्क की गुणवत्ता पर संवालियाँ निशान लग गये ।हैरत बात ये कि बाइस लाख से भी ऊपर की लागत से बने पन्द्रह सो वर्ग मीटर मे फैले इस पार्क का उद्धाटन रेल मंत्री जैसे बडे नेता के हाथो से होने के बाबजूद भी इसकी गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया ।वही डीआरएम अंबाला मंडल मनदीप सिंह भाटिया ने जांच उपरांत कार्रवाई की बात कही है।

0 टिप्पणियाँ