डीएम-एसएसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण.
रिपोर्ट-सुभाष कश्यप
सहारनपुर-सोमवार को डीएम दिनेश चंद्र व पुलिस कप्तान विपिन ताड़ा ने मय टीम के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की, DM व SSP ने बंदियों का हालचाल जाना, खाने-पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की
जेल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए, दोनों अधिकारियों ने स्वयं भोजन की गुणवत्ता देखी, उन्होंने विभिन्न बैरिकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली, कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था मिलने पर संतोष व्यक्त किया, निर्देश दिए कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ-सफाई बनाए रखी जाए, दोनों अधिकारियों ने टीम संग बैरिको में तलाशी अभियान चलाया, किसी के पास भी कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई, सबकुछ चाक चौबंद मिला, DM ने जेल के बैरक, पाकशाला, अस्पताल, आदि का निरीक्षण किया, पुरुष एवं महिला बंदियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया, उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निस्तारण के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश दिया, निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दूबे, कारागार आर.पी. चौधरी, डिप्टी जेलर दीपक सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

0 टिप्पणियाँ