Ticker

6/recent/ticker-posts

लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

 लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-रामपुर मनिहारान क्षेत्र से भगाकर गुरूग्राम रह रहे प्रेमी जोडे को थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन मे पुलिस ने बरामद करते हुए,युवक को संगीन धाराओं में जेल भेज दिया है,जिस पर पोक्सो एक्ट की भी कार्रवाई की गई।

ग्राम नौरंगपुर निवासी अक्षय पुत्र नाथीराम गत दिवस यही की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था,जिसकी रिपोर्ट लड़की के पिता द्वारा थाना रामपुर मनिहारान में लिखा दी गई थी,रिपोर्ट दर्ज होते ही हरकत में आये इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने एक टीम का गठन कर लड़की की तलाश में लगा दी,और यही नहीं स्वम भी पुलिस टीम के साथ दबिश देते रहे,कल जब लडकी के हरियाणा के गुरूग्राम में होने की सूचना नरेंद्र कुमार शर्मा को मिली,तो उन्होंने पुलिस टीम को गुरूग्राम रवाना कर दिया,जहां पर पुलिस टीम ने दबिश देकर लड़की को अक्षय सहित गुरूग्राम से बरामद कर लिया।जिस पर आईपीसी की धारा 363/366/376 एवम 3/4 पोक्सो एक्ट की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना चिलकाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने एक चरस कारोबारी को 120 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा