मुनिराजो ने किया वर्षायोग चातुर्मास हेतु श्री दि.जैन पंचायती मंदिर जैनबाग में प्रवेश
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-गत दिवस चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के दो अनमोल रत्न मुनि श्री 108 अनुपम सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 समत्व सागर जी महाराज ने जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन के कुशल नेतृत्व में आवास विकास श्री दि.जैन मंदिर जी से चलकर अहोभाग्य अतिशय क्षेत्र श्री जैन बाग मंदिर जी में भव्य प्रवेश किया
इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रावकगण मुनिराजो श्री के साथ पैदल चलकर जैन बाग पहुंचे जहां पर 108 लोगों द्वारा मुनि श्री का पाद-प्रक्षालन रम्प पर किया गया मुनि श्री ने आवास विकास दि.जैन मंदिर जी से चलकर सर्वप्रथम चन्द्र नगर जैन मंदिर जी के दर्शन किए एवं जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन एवं टोली चन्द्रनगर के चौधरी डॉ ए.के.जैन एवं अन्य गणमान्य श्रावको के साथ मिलकर के साथ मिलकर भगवान श्री को श्रीफल भेंट किया तदोपरांत मुनि श्री ने श्री चंदा प्रभु जिनालय चौधरीयान मंदिर जी के दर्शन किए रास्ते मे मुनि श्री की आरती व पाद प्रक्षालन समाज के लोगों व अन्य समाज के लोगों द्वारा किया गया इस अवसर पर थाना मंडी प्रभारी धर्मेंद्र रास्ते भर पैदल मुनि श्री के साथ पैदल चले पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से यह पैदल यात्रा बेहद सफल व सुखद रही चित्र अनावरण जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन और भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन मंडी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह चौधरी अनुज जैन और अमित जैन दादू द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन संजीव जैन आढती महामंत्री जैन समाज ने किया.

0 टिप्पणियाँ