Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेशीय कैडेट जूडो टीम की घोषणा

प्रदेशीय कैडेट जूडो टीम की घोषणा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -देर शाम तक चली  प्रदेशीय जूडो चयन प्रतियोगिता में लगभग 150 खिलाड़ियों ने तपती गर्मी में एक दूसरे से जूझते हुए प्रदेशीय कैडेट टीम में स्थान बनाने के लिए पसीना बहाया

उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व ओलंपिक रेफरी मुनव्वर अंजार ने घोषणा करते हुए बताया कि चयनित बालक टीम मैं 50 kg शिवम कश्यप( मुरादाबाद) ,55kg कार्तिक (मुजफ्फरनगर )7 केजी स्पर्श सिंह( मुरादाबाद) बहाम सिंह यादव (हापुड़) 73 kg प्रिंस( बुलंदशहर) 81 kg सचिन कुमार सिंह (मुरादाबाद) 90 kg पेशावर सिंह (मुरादाबाद )+ 90 kg यश यादव (मुरादाबाद) रहे  वही बालिका वर्ग मैं शगुन कश्यप (सहारनपुर) 44 kg दक्षि (सहारनपुर) 48 kgसृष्टि (मेरठ )52 kgशेयर कश्यप (मुरादाबाद )52 kg अमृता सिंह( गोरखपुर) 65 kg सारणी (गोरखपुर )70 kgनित्य सिंह (हापुड़)  रही लाल कुमार( वाराणसी)  मैनेजर रवि (कानपुर) आसिया अंसारी (सहारनपुर) इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय रेफरी संजय गिरी मुरादाबाद संजय गुप्ता प्रयागराज आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना