Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने की जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

जिलाधिकारी ने की जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन “हर घर जल” कार्यक्रम के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने समय से कार्य न करने वाली संस्थाओं को पैनाल्टी क्लाज के अन्तर्गत कार्यवाही करने, अगली बैठक में जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को बुलाने, विवादित मामलों में जिलाधिकारी के स्तर से पत्र भिजवाने, जिन गांवों में इस कार्य का प्रमाणीकरण हो चुका है उसमें आवश्यकतानुसार ग्राम चौपाल लगाने, आईएसए एजेन्सी द्वारा इस कार्य की जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करने आदि के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परियोजना का शुभारम्भ एवं समर्पण जनप्रतिनिधियों से कराने के सख्त निर्देश दिये। सार्वजनिक उपयोग की जगहों जैसे आंगनवाडी, पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि पर इस योजना के तहत कनेक्शन को आवश्यक रूप से देने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि जहां घरों में दूषित पानी का स्त्रोत हो अर्थात नाली, टायलेट के गडढे आदि के पास कनेक्शन न किया जाए। दूषित पानी वाले स्त्रोतों की जगहों पर जन सामान्य के कनेक्शन करवाए जाने पर उनको स्वास्थ्य के प्रति होने वाले नुकसान से अवगत कराया जाए। अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्री अमित कुमार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा फेज-2 में पेयजल योजना के निर्माण हेतु मै0 गायत्री रैमकी जेवी हैदराबाद को सूचीबद्ध किया गया था परन्तु निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति होने के कारण फर्म को डीस्कोप करने के उपरान्त मै0 बाबा-जी0ए0 इन्फ्रा जेवी जयपुर को सूचीबद्ध किया गया है। जल जीवन मिशन भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पेयजल योजनाओं का निर्माण ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि पाईप डालने के लिए सडक को कटर से काटा जाए और बाद में उसे मरम्मत कराकर में लाया जाए। मरम्मत के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण श्री अमित कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता एवं सहायक अभियंता श्री अनुज कुमार सहित अन्य अधिकारी व फर्म प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों, कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों तथा कानून व्यवस्था की बैठक