जिला कारागार में भी कराया गया योगाभ्यास
रिपोर्ट-सुभाष कश्यप
सहारनपुर-दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, इस मौके पर पूरे देश में जहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक योग दिवस से जुड़े आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं तो वहीं सहारनपुर जिला कारागार में भी जेल प्रशासन ने कैदियों के साथ योगाभ्यास किया, इस दौरान जेल में बंद सभी पुरुष बंदियों और अधिकारियों ने योग किया
मिली जानकारी के अनुसार आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज ज़िला कारागार पर पद्मश्री स्वामी भारत भूषण द्वारा बंदियों को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा, बंदियो को कई तरह के योगा सिखाए गए तो वही बंदियों ने भी बढ़-चढ़कर योगा सीखने में हिस्सा लिया, उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर समस्त धर्मों के बंदियों द्वारा एकजुट होकर हिस्सा लिया गया तथा भविष्य में बेहतर जीवन आचरण हेतु पाँच संकल्प भी लिए गये, इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने पदम श्री भारत भूषण जी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तो वही जेलर आर.पी. चौधरी ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया तथा बंदी बंधुओं की ओर से राशिद अंसारी द्वारा स्वामी जी को कृतज्ञता एवं सम्मान अर्पित करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया गया, बंदियों ने बताया कि जेल में योग का ऐसा कार्यक्रम कभी पहले नहीं हुआ तथा उन्हें अच्छा लगा कि उनके लिए भी सोच कर अच्छा कार्य करवाया गया, आपको बता दे कि सहारनपुर का ये जिला जेल अक्सर खबरों की सुर्खियों में बना रहता है, उत्तर प्रदेश में बंदियों के सुधारात्मक रवैये और अनुशासन को लेकर सहारनपुर जेल ने पुरे प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है, प्रदेश भर की जेलों में किए गए सर्वे में सहारनपुर जेल को प्रदेश की अच्छी जेलों में भी शुमार किया गया है, वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने कारागार में मौजूद सभी बंदियों और जेल प्रशासन के अधिकारियों समेत कर्मचारियों को योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग की सबसे बड़ी खासियत ये है कि योग तनाव दूर करता है और इंसान को एकाग्रचित करता है इसलिए लिए हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है, इस अवसर पर डिप्टी जेलर दीपक सिंह, अभय शुक्ला सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

0 टिप्पणियाँ