बारिश की बौछारो से मिली उमस और गर्मी से राहत,मौसम हुआ सुहावना
बारिश के चलते शहर के कई मार्गो और बाजारों में बनी जल भराव की स्थिति
रिपोर्ट -अमित यादव मोनू
सहारनपुर:-जनपद मे बीती रात से रूक रूक कर हो रही प्री मानसून की बारिशों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। लोगो को कई दिनों से पड रही भीषण गर्मी और उमस से भारी राहत मिली है तो वही किसानो के चेहरे भी खिल उठे है
बीती रात से हुई माध्यम दर्जे बारिश ने जहाँ लोगो को गर्मी और उमस से छुटकारा दिलाया। वही दिन भर रूक रूक कर हो रही बारिश ने किसानों के चेहरों को भी खिला दिया। किसानों को फसलों की सिंचाई के लिये बारिश बडी राहत लेकर आयी। किसानों की नलकूप पर निर्भरता मे कमी आने की उम्मीद है *दूसरी तरफ मौसम विभाग ने दिल्ली मे मानसून के आगाज की औपचारिक घोषणा कर दी है और आने वाले दिनो मे बारिश की गतिविधियां मे और इजाफा होने की संभावना जताई है ।दक्षिण-पश्चिम मानसून की बंगाल की खाडी वाली शाखा बेहद सक्रिय हो रखी है जिस कारण मानसून के उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तथा पहाडी क्षेत्रों में मानसून के दस्तक देने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई थी जिस कारण रविवार को मानसून ने राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है । मौसम के जानकारों न भी यही अनुमान जताया था कि यादि बारिशों की गतिविधियों मे और इजाफा होता है मौसम विभाग एक दो दिन मे उत्तर भारत मे मानसून के आगाज की घोषणा कर सकता है ।दूसरी तरफ बारिश और हवा के कारण जनपद के प्रदुषण स्तर में भी भारी गिरावट देखी गई है। हवा साफ और मौसम सुहावना बना हुआ है ।बता दे कि मौसम की पहली बरसात से महानगर मे अनेकों स्थानों पर कीचड़ और जलभराव के कारण लोगो को परेशानियो का सामना भी करना पड़ा।स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे कार्यो की वजह से भी कीचड़ की समस्या देखने को मिली है गौरतलब है कि बहुप्रतिक्षित दक्षिण- पश्चिम मानसून ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में शानिवार को ही के धमाकेदार दस्तक दे दी थी।

0 टिप्पणियाँ