आईआईए सहारनपुर चैप्टर की पत्रिका का विमोचन किया गया
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना की अध्यक्षता में कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक होटल पंजाब सहारनपुर पर मीडोज होम लाइफस्टाइल एवं ब्लेयर ग्रुप मोहाली - चंडीगढ़ के सौजन्य से आयोजित की गई।
सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना, चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी आदि द्वारा संयुक्त रूप सें मीडोज होम लाइफस्टाइल के डायरेक्टर राजेश कुमार पराशर, अभिनव पराशर व ब्लेयर ग्रुप के जनरल मैनेजर मुनीश धीमान को एक फूल बुके भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उसके पश्चात उन्होंनें अपने सम्बोधन में बैठक में उपस्थित सदस्यों सें कहा कि इन 2 वर्षों में संस्था के वरिष्ठ सदस्यों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं समस्त सदस्यों का मुझे व मेरी टीम को प्रत्येक क्षेत्र में पूरा सहयोग और अपने सीनियरों का मार्गदर्शन सदैव मिला साथ ही आप सभी सदस्यों की ऊर्जा हमारी टीम के साथ निरंतर रही हैं इसलिए हमारी टीम इतनी अधिक गतिविधियाँ कर पाई हैं। आप लोगों नें जो सम्मान मुझें दिया हैं मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा। जिस तरह आप सभी ने मुझें व मेरी टीम को अपना प्रत्येक क्षेत्र में सहयोग दिया है इसी तरह वर्ष 2023-24 में मनोनीत चेयरमैन को भी अपना सहयोग प्रदान करतें रहेगें ताकि अपनी नई सोच/ऊर्जा के साथ संस्था को ओर अधिक ऊचाईयों तक ले जा सकें।मीडोज होम लाइफस्टाइल कंपनी के डायरेक्टर राजेश पराशर एवं ब्लेयर ग्रुप मोहाली - चंडीगढ़ के जनरल मैनेजर मुनेश धीमान ने सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सदाना व उनकी टीम का धन्यवाद देतें हुए कहा कि आपने हमें अपने बीच में बुलाकर अपनें हिमाचल प्रोजेक्ट के बारे में बताने का जो अवसर दिया है उसके लिए हमारी पूरी टीम आपकी आभारी है। आप लोग एक बार हमारी प्रॉपर्टी देखने अवश्य आएं है आईआईए सदस्यों के लिए विशेष छूट दी जाएगी।बैठक के अंत में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा ने अपने संबोधन में कहा कि आईआईए में प्रत्येक 2 वर्ष के पश्चात नयें व्यक्ति को संस्था की जिम्मेदारी सौंपते हुए चैप्टर चेयरमैन मनोनीत किया जाता हैं इसी कड़ी में संस्था के वर्ष 2023-24 के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल द्वारा वरिष्ठ सदस्य अनुप खन्ना को वर्ष 2023 - 2024 के लिए सहारनपुर चैप्टर चेयरमैन के पद पर मनोनीत किया है।
चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना, चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी व वरिष्ठ सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी।वर्ष 2023-24 के मनोनीत चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने कहा कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल व सहारनपुर चैप्टर के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मुझ पर जो विश्वास जताते हुए चैप्टर चेयरमैन पद की जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरी कर्तव्यनिष्ठा व कर्मठता सें निभातें हुए आईआईए को नई ऊचाईयों तक लें जानें का पूरा प्रयास करूंगा।बैठक का संचालन चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग द्वारा करते मई- जून माह की गतिविधियों के बारें में सदस्यों को विस्तार सें बताया गया।बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण राजीव सिंघल, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, उपाध्यक्ष सतीश अरोड़ा, परमजीत सिंह व सुरेंद्र मोहन कालड़ा आदि द्वारा अपने विचार रखे गए।पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण राजीव सिंघल,चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी व आईआईए न्यूज मैग्जीन एडीटर राजेश सपरा आदि द्वारा संयुक्त रूप सें आईआईए सहारनपुर चैप्टर की पत्रिका का विमोचन किया गया।बैठक के पश्चात चैप्टर टीम एवं वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा संस्था की महिला उद्यमी गायत्री धवन , राजेश पराशर एवं मुनीश धीमान को संस्था के समस्त सदस्यों की ओर से एक प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।बैठक में अशोक गांधी, संदीप गुप्ता, संजय बजाज,अशोक छाबड़ा, विनय दहूजा, राकेश गांधी, अतीश गुप्ता, परविंदर सिंह, ऋषभ अग्रवाल, नवीन टक्कर, संजय अरोड़ा, राजकुमार अरोड़ा, दर्शन कुमार गुप्ता, शिव अरोड़ा, संजीव सचदेवा, वीरभान भटेजा, मदनलाल अरोड़ा, अनुज जैन, गौरव चोपड़ा, राजीव धारिया, राजीव धीमान, मनमोहन सिंह, अभिषेक जैन, मनोज जैन, अमित देवरानी, विकास मलिक, युद्धवीर सिंह, प्रमोद सेठ, योगेश कुमार, संजय कुमार, विनोद सेठ, संजय कालड़ा, ललित धीमान, गौरांग अरोड़ा, सुनील अरोड़ा, श्याम सिंह चौहान, राघव राज धवन, नीरज मिड्ढा, गुलबशेर, अमित कुमार अरोड़ा, संजय यादव, अशोक खुराना, विवेक शर्मा आदि के अलावा लगभग 125 सदस्य उपस्थित रहें।


0 टिप्पणियाँ