Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद एवं जिलाधिकारी ने तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट व दो सचल नेत्र वाहनों केा दिखाई हरी झण्डी

सांसद एवं जिलाधिकारी ने तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट व  दो सचल नेत्र वाहनों केा दिखाई हरी झण्डी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-आई0टी0सी0 द्वारा संचालित स्वास्थ्य किरण के अन्तर्गत तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट व दो सचल नेत्र वाहन को सांसद कैराना श्री प्रदीप चौधरी, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, आई0टी0सी0 के महाप्रबन्धक श्री हर्षित देसाई हरी झण्डी दिखाई गयी।

आई0टी0सी0 मिशन सुनहरा कल के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा प्रशिक्षार्थियों के लिए प्रशिक्षण हेतु 25 कम्प्यूटर की एक लैब का उद्घाटन किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास एवं तकनीकी ज्ञान से जोडने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप यह कार्य किये जा रहे है। इसमें आईटीसी द्वारा किया गया सहयोग सराहनीय है। इस लैब के माध्यम से आईटीआई में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थी की तकनीकी दक्षता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर आई0टी0सी0 के महाप्रबन्धक श्री हर्षित देसाई, नोडल प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार, कार्यदेशक श्री विक्रम सिंह, श्री विनोद कुमार, श्री सरदार सिंह, श्री बिजय कुमार एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा