बिना पंजीकरण के होटल चलाते हुए पाया जाता है,तो होगी सख्त कार्रवाई- डाॅ,विपिन ताड़ा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-बिना पंजीकरण के ना चलाए होटल, यदि कोई भी होटल स्वामी बिना पंजीकरण के होटल चलाते हुए पाया जाता है,तो होगी सख्त कार्रवाई।
यह निर्देश आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार मे होटल स्वामियों के साथ एक बैठक के दौरान दिए गए।एसएसपी डाॅ.विपिन ताड़ा द्वारा सख्त हिदायत देते हुए यह भी आदेश दिए,कि जिनके होटल के पंजीकरण का समय निकल चुका है,वह जल्द ही नवीनीकरण कराएं। साथ ही साथ उन्होंने सभी को यह भी आदेश दिए,कि होटल पर नाईट या दिन में ठहरने वाले यात्रियो की सुरक्षा व्यवस्था दृष्टिगत बिना आईडी प्रूफ के ना ठहरने दिया जाए,सभी होटल लाॅज स्वामी सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए, होटल पर ठहरने वाले हर यात्री का आईडी प्रूफ होना जरूरी है तथा नाबालिग कप्पल की होटल में कोई ऐन्ट्री नहीं होगी। उन्होंने कहा,कि सम्बंधित थानेदार द्वारा हर रोज आपके आगंतुक रजिस्टर की जानकारी ली जाएगी।एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी सभी होटल स्वामियों को सख्ती के साथ निर्देशित किया गया है,कि आईडी प्रूफ बिना किसी को भी होटल पर ठहरने ना दिया जाए। उन्होने कहा, कि किसी यात्री के संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल सम्बंधित थाने को सूचना दे,साथ ही साथ एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा सम्बंधित थाना प्रभारी को भी निर्देशित किया, कि सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर वह अपने अपने क्षेत्रो में स्थित होटल,लाॅज व ढाबों पर जाकर चैकिंग करें।इस मोके पर थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार,थाना कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह,थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद कुमार एवम थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव भी मोजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ