Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत एक लोकतांत्रिक देश है इसमें अपनी आवाज उठाने का सबको अधिकार-चौधरी विनय कुमार

भारत एक लोकतांत्रिक देश है इसमें अपनी आवाज उठाने का सबको अधिकार-चौधरी विनय कुमार

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भारतीय किसान यूनियन टिकैत की संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर जिला कलेक्ट्रेट में पंचायत की गई जिसके अध्यक्षता सरदार बोला सिंह ने की तथा संचालन चौधरी अशोक कुमार ने किया

पंचायत में प्रदेश के उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार ने कहा की आज भारत सरकार ने देश के आन बान शान खिलाड़ियों के साथ बहुत ही दुर्व्यवहार कर रही है जिससे किसान यूनियन बहुत ही आहात हुई भारत सरकार को सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर खिलाड़ियों को सम्मान देना चाहिए भारत एक लोकतांत्रिक देश है इसमें अपनी आवाज उठाने का सबको अधिकार है दिल्ली पुलिस ने खिलाड़ियों पर बहुत ही अत्याचार क्या किया है यह अत्याचार किसान यूनियन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और जल्दी बड़ा आंदोलन करेगी जिला अध्यक्ष राजपाल कहा केंद्र सरकार का रवैया बिल्कुल अंग्रेजी शासन से बदतर हो गया है यह किसी को भी अपनी आवाज उठाने नहीं दे रही है किसान यूनियन सरकार को चेतावनी देती है की खिलाड़ियों को जंतर मंतर पर धरना देने की अनुमति दे दी जाए और दिल्ली पुलिस द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएअन्यथा भारत मे एक बहुत बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। पंचायत मे मुन्पत' मुकेश तोमर, रघुबीर सिंह, सुदेश पाल, अजप माम्बोट, 300 मेवाराम चौधरी, नलित कुमार, प्रवीण चौ० जिले सिंह, श्यामबी ( सैनी, धर्मबीर सिंह, प्रदीप चौधरी कविव्हर सिंह, रणजीत सिंह, डा.रामबीर काम्बोज, मुसा प्रधान, भमोन चौधरी, डा. नरेश पांडव, सुचित चौधरी, कान सिंह राणा, आदि ने पंचायत को सम्बोधित किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित