Ticker

6/recent/ticker-posts

आईआईए कार्यालय में एमएसएमई उद्यमियों के लिए उधम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सेमिनार

आईआईए कार्यालय में एमएसएमई उद्यमियों के लिए उधम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सेमिनार

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना की अध्यक्षता में एक दिवसीय एमएसएमई उद्यम रजिस्ट्रेशन सेमिनार/कैंप आईआईए कार्यालय, प्रताप मार्केट सहारनपुर में आयोजित किया गया है। जिसमें वशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सहारनपुर सेे सहायक आयुक्त, ज्योति त्यागी एवं सहायक प्रबन्धक विशाल सिंह रावत, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना एवं कोषाध्यक्ष सुनील सैनी द्वारा एक दिवसीय सेमिनार/कैंप में सहायक आयुक्त उद्योग ज्योति त्यागी, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सहारनपुर को एक फूल बुके भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया उसके पश्चात उन्होने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा दिनांक 1 जून 2023 से 15 जून 2023 तक एमएसएमई उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज आईआईए कार्यालय में सदस्यो की इकाईयो के पंजीकरण हेतु एमएसएमई उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सेमिनार/कैंप का आयोजन किया गया है ताकि संस्था के ज्यादा से ज्यादा सदस्य इकाइयों का सेमिनार के माध्यम से पंजीकरण हो सके और एमएसएमई की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके।सहायक आयुक्त ज्योति त्यागी जी ने सर्वप्रथम आईआईए के पदाधिकारियो से कहा कि आपने आगे बढकर इस सेमिनार/कैंप का आयोजन किया उसके लिए मैं उद्योग विभाग की ओर से आपका आभार प्रकट करती हूँ। उन्होने कहा कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश, कानपुर के अनुपालन में जनपद सहारनपुर का उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पोर्टल पर इकाइयो के पंजीकरण हेतु दिनाक 01 जून 2023 से 15 जून 2023 तक अभियान में 25000 हजार पंजीकरण का लक्ष्य है तदक्रम में लक्ष्य प्राप्ति हेतु जनपद में उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पोर्टल पर पंजीकरण कराने में सहयोग प्रदान करें। उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पोर्टल पर पंजीकृत इकाइयो को होने वाले लाभो तथा सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा फैसिलिटेशन काउसिंल से विवादो का निस्तारण/टेण्डरो में ई0एम0डी से छूट बैको से व अन्य विभागीय योजनाओ के लाभ से अवगत कराया। एक दिवसीय सेमिनार/कैंप में विभिन्न इकाईयो द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया। सेमिनार/कैंप के पश्चात आईआईए सहारनपुर चैप्टर के पदाधिकारियो द्वारा ज्योति त्यागी, सहायक आयुक्त उद्योग को संस्था का एक प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। एक दिवसीय सेमिनार/कैंप में कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, सुषमा बजाज, हरजीत सिंह जी, परमजीत सिंह, सुरेन्द्र मोहन कालडा, राजीव धारिया, मनमोहन सिंह, गुलबशेर, देवेन्द्र जुनेजा जी, अभिषेक कुमार, रविकान्त शर्मा, शजगदीश कुमार, गौरव कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन