Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन को सहयोग करें-नरेंद्र कुमार शर्मा

क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन को सहयोग करें-नरेंद्र कुमार शर्मा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर अखाड़ों में नई परम्परा न जोड़ें और शांति सौहार्द के साथ अपना कार्यक्रम करें।

कोतवाली परिसर में मोहर्रम को लेकर पुलिस ने अखाड़ा यूनियन के सरपंच व खलीफाओं के साथ एक बैठक आयोजित की।बैठक में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि त्यौहार किसी भी धर्म का हो सभी को सर्वधर्म सद्भाव प्रेम के साथ मनाएं।उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें, और जरूरी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मोहर्रम मनाएं।मोहर्रम के जुलूस में कोई नई परंपरा नहीं लाएं।इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन को सहयोग करें।किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।और असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। ताकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।अखाड़ा यूनियन के सरपंच आफ़ताब लाला ने कहा कि रामपुर मनिहारान शांति और सौहार्द की नगरी है।यहां सभी धर्म समुदाय के लोग भाईचारे के साथ एक दूसरे के त्यौहार मनाते रहे हैं। उन्होंने सभी अखाड़ों व मुस्लिम समाज की ओर से पुलिस प्रशासन को हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया।इस दौरान जमील फोरमैन, आबिद हसन,अनवर अली,शफ़ीक़ अंसारी,असगर,मेहताब,शहवार रजा,सलीम ख्वाज़ा,जीशान मलिक,वसीम कुरेशी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तेज़ हवा से दीवार और टीन शेड गिरने से एक ग्रामीण की डेढ़ लाख की क़ीमत की भैंस की मौत।पीड़ित व ग्रामीणों ने की मुआवज़ा दिए जाने की माँग