साहब सिंह सैनी ने भाजपा में शामिल होने पूर्व बुलाई सैनी समाज की बैठक
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-पूर्व केबिनेट मंत्री की बैठक में बड़ी संख्या में पहुंचे सैनी समाज के लोगो भाजपा में शामिल होने का फैसला को मिला बल.
उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में केबिनेट मंत्री रहे सैनी समाज के पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता साहब सिंह सैनी के भाजपा में शामिल होने पूर्व बुलाई समाज की बैठक सेकड़ो की संख्या में पहुंचे सैनी समाज के लोगों ने एक बार फिर साहब सिंह सैनी के नेतृत्व को सराहा गया पूजा एनक्लेव स्थित साहब सिंह सैनी के आवास के पास पार्क में सेकड़ो की संख्या में पहुंचे सैनी समाज के लोगों की भीड़ को देखकर गदगद नजर आए पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि आज वह जो भी है समाज की बदौलत ही हैं उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने का फैसला भी उनके द्वारा समाज के दबाव में ही लिया जा रहा है बैठक में सर्वसम्मति से भाजपा में शामिल होने की बात पर समाज द्वारा फैसला पूर्व कैबिनेट मंत्री पर ही छोड़ दिया गया समाज के लोगों ने एक स्वर में हाथ उठाते हुए कहा की पूरा समाज उनके साथ है वह जो भी फैसला लेंगे उन्हें मंजूर है-बैठक की अध्यक्षता राजकुमार सैनी द्वारा की गई इस अवसर पर एडवोकेट ऋषि अहूजा, राज सिंह माजरा, वेदपाल धनगढ़ी, हुकम सिंह ताकीपुर, डॉक्टर चंद्रपाल सैनी, प्रेमचंद सैनी, सीताराम सैनी, मांगेराम दाबकी, मुल्की राज प्रमुख, जयपाल चमनपुरा, प्रधानाचार्य यशपाल सैनी, गजे सिंह प्रमुख, नवीन, नवनीत हार्डी, रामपाल बिना खड़ी सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ