भावाधस के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- भावाधस का एक प्रतिनिधिमंडल अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत के नेतृत्व में महापौर नगर निगम सहारनपुर श्री अजय कुमार सिंह जी से मुलाकात कर वार्ड नं 33 और नगर निगम में कार्यरत सी एल सी में लगे कर्मचारियों से सम्बंधित एक ज्ञापन भी दिया गया
वार्ड नं 33 में टेलीफोन एक्सचेंज के पास सैकड़ों सालों से वाल्मीकि समाज का श्मशान घाट है जिसमें शेड चारदिवारी और बैंच की बनवाने की मांग की जिस पर महापौर जी ने शीघ्र ही शेड चारदिवारी और बैचों के लिए आश्वासन दिया नगर निगम में सी एल सी कम्पनी जो कर्मचारी लगे हैं उनको साप्ताहिक रेस्ट नहीं है इसके लिए महापौर जी ने कहा साप्ताहिक रेस्ट शीघ्र ही हो जाएगा भावाधस ने मांग की कि सी एल सी कम्पनी लगे कर्मचारियों के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल नियुक्त किया जाए और सी एल सी कम्पनी कर्मचारी का बीमा राशि मृत्यु उपरान्त कम से कम 50 लाख रुपए आश्रित को दी जायेंपिछले वर्ष कांवड़ शिविर में वीर सिंह कर्मचारी की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी लेकिन कम्पनी ने बीमा राशि अभी तक कुछ नहीं दिया जिस पर महापौर ने कहा हैजिस पर महापौर ने कहा कर्मचारी की फाइल मंगा ली गई है इन सभी प्वाइंट पर शीघ्र ही कार्य होंगी उपस्थित ज्ञापन देने वालों में प्रवीण सौदाई प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, गौरव पुहाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, अरविन्द पालीवाल मुख्य सलाहकार, शिव कुमार प्रधान जनता कालोनी सहारनपुर, गौरव चौहान, रवि तेशवर,रजत डबराल जिला अध्यक्ष यूथ विंग सहारनपुर, निकुंज बिरला,अर्जुन कुमार, मुनेन्द्र उर्फ राईफल,अमर पाल सिंह, सचिन सौदाई आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ