Ticker

6/recent/ticker-posts

कैडेट स्टेट में जनपद को तीन कॉस्य पदक

कैडेट स्टेट में जनपद को तीन कॉस्य पदक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जुडो महाकुम्भ के अन्तर्गत प्रदेशीय कैडेट जुडो प्रतियोगिता में सहारनपुर तीन कॉस्य पदक जीता।अहासपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक साचैव दीपक गुप्ता ने बताया कि लखनऊ के के ली. सिंह बाबु स्टेडियम में जुडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 21 से 26 जुलाई तक जुडो महाकुम्भ के अन्तर्गत विभिन्न आयुवर्गो को प्रतियोगिताएं कराई जा रही है।


जिसमें सहारनपुर के जुडोका भी प्रतिभाग कर रहे हैं। और जनपद के लिए पदक अर्जित कर रहे है 25 जुलाई को कैडेट यु वर्ग के मुकाबले हुए जिके जिसके बालक वर्ग में - 50 किग्रा. में तनुष गर्ग ने काँस्य पदक - 66 किग्रा, में सामनपाल ने कांस्य पदक एँ बालिकाओं के - 48K, भारवर्ग में अवधि राणा ने कॉस्य पदक अर्जित कर जनपक को गवान्वित किया।विजेताओं को संघ संरक्षक ए. सी. गुप्ता अध्यक्ष डा0 एस. के. शर्मा, संजय कुमार गुप्ता पंकज बसेल, पंकज मल्होत्रा धोरण जैन, विवेक गर्ग, सुषमा सिंह, प्रदीप कुमार, राज शर्मा, शाहजेब खान अनेक गुप्ता, तान्पा सेठ, विधि जैन अमन झा आदि ने बधाई ,दी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के रजनीश भारद्वाज बने अध्यक्ष,नरेन्द्र मलिक महामंत्री