Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश और यमुना नहर में पानी से बाढ़ के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई-नीरज चौधरी

बारिश और यमुना नहर में पानी से बाढ़ के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई-नीरज चौधरी

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-भारतीय किसान यूनियन (पथिक) की बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर गहरी चिंता जतायी गयी।अतिवृष्टि से जूझ रहे किसानों को प्रदेश सरकार से राहत दिये जाने की मांग की है। 

ब्लॉक कॉलोनी स्थित संगठन के कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि जनपद सहारनपुर में बारिश और यमुना नहर में पानी से बाढ़ के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिससे उनके सामने पशुओं के चारे की भारी किल्लत हो गई है। भारतीय यूनियन किसान पथिक सरकार से मांग करती है कि किसानों को 10000  रूपये प्रति बीघा मुआवजा और किसान के कार्ड का1साल का ब्याज माफ कर दिया जाए। प्रदेश उपाध्यक्ष राजा सैनी ने कहा कि जनपद में सहकारी समितियों में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है अगर खाद आता भी है तो किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती है जिससे किसान परेशान है किसानों को प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों में यूरिया खाद खरीदना पड़ रहा है। किसानों की 1अप्रैल से खेतों की नलकूपों की बिजली फ्री करने की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने घोषणा की थी लेकिन आज तक किसानों की ट्यूबवेल की बिजली फ्री नहीं की है जिसे लेकर किसानों में भारी रोष है। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र चौधरी, जसवीर चौधरी, तकी चौधरी, नासिर चौधरी, सतेन्द्र कुमार, विशु आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्री गुरु तेग बहादर मार्ग का किया गया शिलापट का लोकार्पण