Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षय रोग उन्मूलन हेतू धर्म गुरुओं के साथ जागरूकता बैठक

क्षय रोग उन्मूलन हेतू धर्म गुरुओं के साथ जागरूकता बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भारत को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को पूरा करने के उदेश्य से आज राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज सर्व धर्मो के धर्म गुरुओं के साथ जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार की अध्यक्षता मे जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय मे टीबी उन्मूलन जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया बैठक का संचालन वरिष्ठ क्षय रोग लैब प्रयवेक्षक एम पी सिंह चावला द्वारा किया गया

 पी पी एम कोरडीनेटर परवेंदर यादव द्वारा भी टीबी के लक्षण एवं इलाज के बारे मे विस्तार से बताया जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार एवं वरिष्ठ क्षय रोग लैब प्रयावेक्षक एम पी सिंह चावला ने विभिन्न धर्मगुरुओं से वार्ता करते हुए टीबी के इलाज की जांचो, उपचार के समयावधि एवं सरकार द्वारा मरीज़ो को मिलने वाली सुविधाओ के बारे मे बताते हुए बताया कि यदि हम 2 सप्ताह से अधिक दिनों कि खांसी वाले मरीज़ो को एवं मरीज़ो को इलाज के दौरान सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं बताते हुए धर्म गुरुओं से सभी धर्म के लोगो को स्वास्थ्य अधिकारिओ /कर्मियों को टीबी मरीज़ो के परिवार के लोगो के लक्षण आदि जानकारी उपलब्ध कराने मे सहयोग करवाने कि अपील की मिलने इस दौरान विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओ ने भाग लिया, जिसमे बगलामुखी मंदिर से आचार्य रोहित वशिष्ठ,दुर्गा मंदिर से अजय कौशिक,गुरुद्वारा सिंह सभा के हेडग्रंथी ज्ञानी अमरपाल सिंह,रेलवे पंचायती गुरुद्वारा के ज्ञानी अमर सिंह, गुरुद्वारा कलगीधर से ज्ञानी जोगिंदर सिंह,गुरुद्वारा पेपर मिल रोड से ज्ञानी अमृत सिंह,जामा मस्जिद से मौलवी फरीद, रहमानी मस्जिद क्षेत्र से मोहम्मद आलम,गुड शेफर्ड चर्च से फादर सुनील उन्नीकृष्णन मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ध्यान केवल आँखें बंद करना नहीं,भीतर की आँखें खोल देना है-स्वामी चिदानन्द