लॉजिस्टिक मैनेजर द्वारा एन० सी०डी० क्लीनिक का औचक किया निरिक्षण
एन०सी०डी० प्रकोष्ठ के फाइनेन्स कम लॉजिस्टिक मैनेजर श्री लोहित भारती द्वारा आज में सी०एच०सी० पुवांरका में स्थापित एन० सी०डी० क्लीनिक का औचक निरिक्षण किया गया। सी०एच०सी० पुवांरका के अधीक्षक डॉ० देशराज के साथ मुख्य बिन्दुओ पर कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गई। एन०सी०डी० प्रयोगशाला में एल०टी० संजय उपस्थित मिले तथा उनके ओ०पी०डी० रजिस्टर से विस्तारपूर्वक मिलान किया। प्रयोगशाला मे इन्स्टाल टेस्टिंग मशीन की स्थिति का विश्लेषण किया गया। इसी क्रम में एन० सी०डी० काउंसलर प्रवीण कुमार के ओ०पी०डी० रजिस्टर से मासिक रिपोर्ट का मिलान किया गया।एन०सी०डी० क्लीनिक से सम्बंधित समस्त स्टाक रजिस्टर पेशेंट रजिस्टर तथा अन्य उपकरणों की गहनता से जांच की गई। इसी क्रम में फाइनेन्स मैनेजर श्री लोहित भारती द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के निरिक्षण समस्त सी०एच०सी० पर निरंतर किये जायेंगे जिसकी सूचना संकलित करके राज्य स्तर पर प्रेषित की जायेगी । इसी मौके पर श्री सूर्यप्रताप श्री पंकज भी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ