ब्यूटीशियन ने सीखे मेकअप के नए गुण
इस अवसर पर मेरठ से आएगी ब्यूटीशियन स्पेशल कृष्णा शर्मा विष्णु शर्मा और दिल्ली से आए हुए अमित कुमार ने मेकअप की बारीकियों को बताते हुए स्टेज पर दो अलग-अलग मॉडल को तैयार करने का तरीका और तैयार करके दिखाएं इस अवसर पर राजेश के साथ मुख्य भूमिका में कार्य को संभालते हुए सहारनपुर ब्यूटीशियन पूनम वाली ने अपने कार्य को बहुत अच्छे से अंजाम दिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिव्या दहिया शर्मा जोकि दीवा टोंक पत्रिका पत्रिका की मुख्य संपादक हैं और जो इस फील्ड में लगभग 15 वर्षों से कार्यरत हैं और सभी ब्यूटी के फील्ड से जुड़े हुए लोगों को आगे बढ़ने में बहुत सहायता करती हैं ने आज इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा उनको फूलों का बुके देकर पूनम वाली ने राजेश शर्मा के साथ सम्मानित किया इस अवसर पर आसपास के सभी क्षेत्रों से या से शामली नगर पटेल रुड़की हरिद्वार सहारनपुर सरसावा आदि स्थान से आई हुई ब्यूटीशियंस ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया इस अवसर पर मंजू शर्मा भावना बिंदु अरोड़ा सिमरन फराह खान संजना संजना पुंडीर निधि अगरवाल रेशमा मंसूरी पूजा वालिया दिल्ली से आई हुई प्रभा ने सुंदर एंकरिंग से सभी का दिल जीत लिया इस अवसर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में जज की भूमिका में पूनम वाली बिंदु अरोड़ा फराह खान अल्पना और नीति अग्रवाल ने अपने कार्य को खूबसूरती से अंजाम दिया


0 टिप्पणियाँ