कमाण्डैण्ट 83 उ०प्र० वाहिनी एनसीसी शिविर का समापन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- एन.सी.सी. निदेशालय (उ०प्र०) लखनऊ के अधीनस्थ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, मेरठ की 83 उ०प्र० वाहिनी एनसीसी, सहारनपुर के कमान अधिकारी कर्नल नविन्दर सिंह मान, सेना मैडल, कैम्प कमाण्डैण्ट 83 उ०प्र० वाहिनी एनसीसी, के नेतृत्व में भायला इण्टर कालेज, भायला मेंकैंप शिविर का आज समापन किया गया
डिप्टी कैम्प कमाण्डैण्ट ले० कर्नल चंचल सिंह कपकोटी एवं ले० मनीष कुमार जायसवाल की देखरेख में अग्निवीर विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कैम्प में प्रतिभग कर रहे एन ओ, स्टॉफ एवं कैडेटों द्वारा ग्राम भायला कला एवं भायला खुर्द गाँव में ग्राम प्रधान देवेन्द्र सफाई अभियान चलाकर समाजसेवा की गयी। उपरोक्त उपरान्त पी आई स्टॉफ टीम द्वारा मैप टू ग्राउण्ड और ग्राउण्ड टू मैप, टैण्ट पीचिंग एवं ड्लि का अभ्यास कराया गया। सूबेदार मेजर सरदूल सिंह द्वारा कैडेटों को रक्षा सेवा में भर्ती होकर देशप्रेम का जज्बा अपने अन्दर उत्पन्न करने के लिए अभिप्रेरित किया। कैम्प के दौरान एस बी डी हॉस्पिटल सहारनपुर की टीम डॉ वी के दत्त,आबिद हुसैन, मो० जुनैद आदि के जरिये एन सी सी स्टॉफ एवं मेरठ मुजफफरनगर एवं सहारनपुर के कैडेटों द्वारा एक्तदान में भागीदारी सुनिश्चित की गयी ।दूसरी तरफ थल सैनिक कैम्प में मेरठ ग्रुप की विभिन्न वाहिनियों से प्रतिभाग कर रहे एनसीसी कैडेटों की चयन प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी जिसमें चयनित कैडेट आगामी थल सैनिक कैम्प तक पहुँचने के लिये प्रयासरत है। कैप्टन शिव कुमार कटारिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर संभाषण प्रस्तुत किया गया। सायंकाल कैप्टन राजेश कुमार एवं ले० मनीष कुमार जायसवाल की देखरेख में गणमान्य अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागी कैडेटों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा कैम्प कमाण्डैण्ट कर्नल नविन्दर सिंह मान, सेना मैडल द्वारा मेधावियों को पुरस्कृत किया गया इस दौरान कैंप एडजुटैण्ट मेजर गया प्रसाद, सूबेदार लोक प्रसाद गुरूंग, नायब सूबेदार बिनोद रावत, नछत्तर सिंह, हवलदार तरसेम सिंह, प्रदीप, जुनिथ, गुरुवीर, कुलदीप, नरेश, मनोज थापा नायक विकास, वरिष्ठ सहायक सुशील कुमार, सतीश कुमार, मनीष त्रिपाठी, राजेश गुप्ता, प्रदीप कुमार, लास्कर खजान, रजनीश, कुन्दन, गौरव, चालक महकार सिंह एवं राजेन्द्र रावत आदि स्टॉफ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ