पैंचक सिलाट प्रतियोगिता में पदक लेकर लौटे खिलाड़ियों का स्टेडियम में किया स्वागत
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
12/08/2023 से 15/08/2023 तक राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता जो की नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित होनी है उसके लिए जिला सहारनपुर से 65 से 70 किलोग्राम भारवर्ग में सुमन का चयन हुआ । व 40 से 45 किलोग्राम भारगर्व में अंजली ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सहारनपुर आगमन पर मण्डल क्रीडा अधिकारी श्री अनिमेश सक्सेना जी ने खिलाड़ियों को बधाई दी व उनका भव्य स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप क्रीडा अधिकारी श्री काशी नरेश यादव, जिला पंचक सिलाट सचिव पंकज कुमार व पूजा (कोषाध्यक्ष), अरविन्द राठी (अध्यक्ष) व बालेन्दर सिंह राठी (उपाध्यक्ष) आदि उपस्थित रहें

0 टिप्पणियाँ