Ticker

6/recent/ticker-posts

जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन

 जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

सहारनपुर- जल जीवन मिशन के अंतर्गत एनिनवेंटिव टैक्नोलॉजी प्रा.लि. नोएडा द्वारा स्तरीय जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन ब्लाक रामपुर मनिहारान से शुरूआत करते हुए ब्लाक बलियाखेडी में इस कार्यक्रम का समापन किया गया। 

जल निगम ग्रामीण सहारनपुर से मेधज टैक्नोलॉजी प्रा.लि. से आईएसए कोआर्डिनेटर अन्जू द्वारा जल संरक्षण तथा ग्राम स्तर पर चल रहे कार्यक्रम से अवगत कराया गया।  तथा ग्रामीणों को जल स्तर को बढाने हेतु ग्रेवाटर पर जानकारी दी। इस कार्यशाला में मा. टेªनर पिंकी शर्मा द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में पीने के पानी का विवेकपूर्ण उपयोग किया जाये, जल संरक्षण तथा वर्षा जल संचयन पर विस्तार से जानकारी दी, गांव में जलभराव की समस्याओ से कैसे निपटा जाये चर्चा की गयी, जल-जनित सभी प्रकार की बिमारियों से बचाव पर विचार विमर्श तथा यह भी बताया गया कि फल सब्जियों को धोकर प्रयोग करे, शौच के तुरन्त बाद हाथ धोये, पानी को ढककर रखे। घर मे कही पर भी पानी जमा ना होने दें। कार्यशाला का आयोजन संदीप तिवारी द्वारा किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अस्मिता किकबॉक्सिंग लीग मे सहारनपुर की जानवी ने स्वर्ण व शिवांशी ने जीता रजत पदक