सहारनपुर उत्तर प्रदेश में नियुक्त महिला आरक्षी सरिता शर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम किया रोशन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
कनाडा में 28जोलाई से द 06 अगस्त तक चलने वाली "वर्ल्ड पुलिस ऑफ फायर गेम्स 2023" प्रतियोगिता का आयोजन के विनिपेग शहर में किया गया था। जिसमें जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में नियुक्त महिला आरक्षी सरिता शर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा स्वर्ण फ्दक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। कनाडा में चल रहे "वर्ल्ड पुलिस ऑफ फायर गेम्स 2023 में सरिता शर्मा ने 3 किलोमीटर स्टीपल चेस दौड़ में भारत के लिए स्वर्ण फ्दक जीता है। दूसरे स्थान पर हांगकांग की खिलाड़ी रही। उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से महिला वर्ग में एकमात्र खिलाड़ी सरिता शर्मा इस इंटरनेशनल गेम्स में शामिल हुई हैं। तीन किलोमीटर की स्टीपल चेस में कुल 35 बाधाएं थीं, जिन्हें पार करने के बाद महिला आरक्षी सरिता शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता है। सरिता शर्मा की इस उपलब्धि पर डीआईजी एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 टिप्पणियाँ