Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसानों ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसानों ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसानों ने मंडलायुक्त से मिला और 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

जिसमे प्रदेश उपाध्या चौधरी विनय कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा है। कि सहारनपुर अधिक मण्डल मे अत्याधिक वर्षा के कारण किसानो की फसलो को बहुत नकसान हुआ है। उनका सर्वे कराकर किसानो को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही करें। और उन्होने ने कहा है कि जनपद मे रेलवे द्वारा भुमि अधिग्रहण के कारण मीरपुर व लाखनौर ग्रामो मे काफी चकमार्ग अवरुथ हुए हैं। उन्हे चकमार्ग दिलाया जाये। जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा है। कि जनपद बनान शुगर मिल व दया शुगर मिल मे किसानों म गन्ना भुगतान बनाया है। आयुक्त महोदय जल्द से जल्द दिलाने की कृपा करे और उन्होंने कहा है। कि बिजली विभाग द्वारा चैकिंग के नाम पर किसानों का बहुत अधिक शोषण किया जा रहा है। इस पर भी जन्त रोक लगाई जाये । मण्डल आयुक्त से मिलने मे मुख्यत: मा. रघुबीर सिंह, चौधरी अशोक कुमार, संय यौधरी, मुकेश तोमर, मनीष चौधरी, केटर सिह, मनोज, अरुण राणा, रविन्द्र सिंह, बबलु आदि किसान मौजइ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अस्मिता किकबॉक्सिंग लीग मे सहारनपुर की जानवी ने स्वर्ण व शिवांशी ने जीता रजत पदक