पॉवलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
रिपोर्ट-एसडी गौतम
जानकारी देते हुए कोच अनिल कुमार उर्फ राधे ने बताया कि भारत माता इंटर कॉलेज ऋषिकेश में आयोजित हुई नॉर्थ इंडिया पावरलिफ्टिंग स्ट्रांगमैन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उनके खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग कर गोल्ड मेडल जीतकर कस्बे का नाम रोशन किया है। जिनमे बढ़ेडी निवासी आशु कुमार पुत्र देशपाल ने 52 किलोग्राम भार वर्ग जूनियर श्रेणी में खेलते हुए 100 किलोग्राम भार उठाकर डेड लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल, सुभरी मेहराब निवासी शुभम कश्यप पुत्र सुखबीर कश्यप ने 82 किलोग्राम भार वर्ग सीनियर श्रेणी में खेलते हुए कुल 190 किलोग्राम तथा मन्नू सोदाई ने 58 किलोग्राम सीनियर वर्ग में 100 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीतकर कस्बे का नाम रोशन किया है। जिनका जीटी रोड स्थित राधे जिम सेंटर पर पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय कोच अनिल कुमार उर्फ राधे व अपने परिजनो को दिया है। स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार व सीएचसी अधीक्षक डॉ० नितिन कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। स्वागत पश्चात सभी खिलाड़ियों का कस्बे में रोड शो निकाला गया। इस दौरान सचिन, बुल्ला शाह, उमर अली खान, डॉ० विश्वदीप गुड्डू, जगमीत, चंदू, जुनैद, हिमांशु, अर्पित, रजत, दीपक, शहबान, सौरभ, अंकित, श्रवण, अंकुर, गौतम कश्यप, समर आदि मौजूद रहे।


0 टिप्पणियाँ