विधायक आशु मलिक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
जिसमें सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र में शामिल 32 गांव और बाहरी क्षेत्रों की कालोनियों को शहरी विद्युत आपूर्ति देने, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार बदलने, ओवरलोडेड ट्रांसफॉमर्स की क्षमता वृद्धि करना क्षेत्र में सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई । मीटिंग में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता शहरी, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण, सभी अधिशासी अभियंता गण और ग्राम प्रधान मौजूद रहे। मुख्य अभियंता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम सहारनपुर ने 32 गांव और भारी क्षेत्र की कालोनियों को शहरी आपूर्ति देने के विषय में आश्वस्त किया। की 15 सितंबर 2023 तक उपरोक्त गांवों और कॉलोनियों को शहरी आपूर्ति देनी शुरू कर दी जाएगी - इसके अतिरिक्त ग्राम गागलहेड़ी, हरौड़ा मुस्तहकम, हरौड़ा अहतमआल, गंदेवड़ा, मांडेबास, एकता कॉलोनी, दानिश कॉलोनी, गणपति कॉलोनी, न्यू महालक्ष्मीपुर, सन सिटी कॉलोनी गागलहेडी, पीकी, नन्हेड़ा ग़ाज़ी ग्राम ढमोला, राजपूत कॉलोनी मानकमऊ हबीबगढ़ आदि में जर्जर तार बदलने एवं ओवरलोडेड ट्रांसफॉमर्स की समस्या का निदान करने के लिए भी मुख्य अभियंता ने आश्वस्त किया।

0 टिप्पणियाँ