सहारनपुर में सेल्फ हेल्प ग्रुप के उत्पादों को नई पहचान देने की पहल
मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में 6 महीने का विकास अभियान शुरू
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-विकास भवन सभागार में जिले की सेल्फ हेल्प ग्रुप की दिदियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दिदियां अपने–अपने उत्पादों के साथ शामिल हुईं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य SHG उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग, मार्केटिंग और बिक्री को बेहतर बनाना था, ताकि सहारनपुर की SHG इकाइयों को एक नई पहचान मिल सके और उनकी आय में बढ़ोतरी हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित महाजन ने घोषणा की कि SHG समूहों के लिए एक 6 महीने का विशेष विकास अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में दिदियों को उत्पाद सुधार, पैकेजिंग डिज़ाइन, मार्केट-फिट प्राइसिंग, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया बिक्री, और बिज़नेस मॉडल जैसे विषयों पर चरणबद्ध ट्रेनिंग और विशेषज्ञों की मदद प्रदान की जाएगी।CDO सुमित महाजन ने दिदियों को संबोधित करते हुए कहा,“आप सभी बहुत मेहनत कर रही हैं। हमारा लक्ष्य है कि आपकी आय बढ़े और सहारनपुर के SHG उत्पादों की एक अलग पहचान बने। हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि आने वाले महीनों में आपको हर संभव सहायता और विशेषज्ञता उपलब्ध कराई जाएगी।”कार्यक्रम में दिल्ली से आए SkillingYou के सीईओ श्री प्रवीण कुमार राजभर और सी ए अर्जुन मित्तल भी उपस्थित रहे। दोनों ने SHG उत्पादों को करीब से देखा, उनकी बनावट और बाज़ार संभावनाओं का विश्लेषण किया और बताया कि कैसे ये उत्पाद आगे एक बड़े बाजार तक पहुँच सकते हैं।अपने संबोधन में प्रवीण कुमार राजभर ने दिदियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा,“सहारनपुर की दिदियों में गज़ब की मेहनत और प्रतिभा है। अब जरूरत है कि इन उत्पादों को आधुनिक पैकेजिंग, सही मार्केटिंग और बेहतर ब्रांडिंग के साथ सही मंच दिया जाए। आने वाले महीनों में हम मिलकर ऐसा मॉडल बनाएंगे कि SHG उत्पाद सहारनपुर की पहचान बनें और बिक्री कई गुना बढ़ सके।”पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम डायरेक्टर प्रणय कृष्ण जी ने किया। उन्होंने कहा कि उनका मिशन है कि SHG दिदियों को एक बेहतर जीवन, स्थायी आय और आगे बढ़ने का अवसर मिले, और इसके लिए वे पूरे दिल से प्रतिबद्ध हैं।इस पहल से सहारनपुर की SHG इकाइयों को न केवल विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि बाज़ार में एक मजबूत उपस्थिति बनाने का अवसर भी मिलेगा। आने वाले 6 महीनों में यह अभियान SHGs को आत्मनिर्भर, व्यवसायिक रूप से सशक्त और बाज़ार के अनुरूप तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

0 टिप्पणियाँ