Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील नकुड़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील नकुड़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तहसील नकुड में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निदान करना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों व समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। स्म्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 11, विद्युत विभाग की 04, खाद्य आपूर्ति की 18, विकास विभाग की 10, पुलिस विभाग की 04, लोक निर्माण विभाग की 01, बेसिक शिक्षा विभाग की 02, पंचायत राज विभाग की 01 एवं स्थानीय निकाय की 03 कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत निस्तारण के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समस्याओं का समयबद्धता से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने समाधान दिवस में आई एक लडकी की फरियाद सुनकर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि लडकी को तत्काल कान की मशीन दिलाई जाए साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए कहा। उन्होने एक वृद्ध महिला को भी तीन दिन के अंदर चश्मा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत विभाग के एक्सईन के अनुपस्थित रहने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकी अनुपस्थिति दर्ज कर आगामी समाधान दिवसों में उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आए हुए लोगों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। राशन कार्ड संबंधी शिकायत अधिक होने पर पूर्ति निरीक्षक के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।  उन्होंने एसडीएम नकुड़ श्री अजय कुमार अम्बष्ट को निर्देश दिए कि प्राप्त सभी शिकायतों के लिए संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजकर सत्यापन करा निस्तारण किया जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है, उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टी भी मिलनी चाहिए।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रीमती पूनम पत्नी श्री उमेश कुमार ग्राम खंडलाना तहसील नकुड़ को आपदा राहत के तहत आर्थिक सहायता के लिए 04 लाख की धनराशि का प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्रीमती पूनम के पति मुकेश की अतिवृष्टि के समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने दिवंगतों के परिजनों को राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि जिनका आपदा में नुकसान हुआ है जिला प्रशासन उनकी हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।इसके अतिरिक्त प्रकाश चन्द्र, देवेन्द्र, राजकुमार, इसराना, खतीजा, मीना, खालिद, जैटून, विजय लक्ष्मी, सेवाराम, उस्मान, रेशमा, अफसाना, इमरान, आरिफ, इन्तजार, अरहमान, अबरार, फीका एवं मोहर सिंह आदि ऐसे 20 व्यक्तियों को भी 4-4 हजार की धनराशि के प्रमाण पत्र दिए गए जिनके आवास अतिवृष्टि के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, उपजिलाधिकारी श्री अजय कुमार अम्बष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री नीरज सिंह, तहसीलदार श्री राधेश्याम शर्मा, सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई वाजपेयी जयंती