डीएम एवं एसएसपी ने अग्निवीर भर्ती रैली स्थल का किया निरीक्षण
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद में अग्निवीर भर्ती के तहत भारतीय सेना की ओर से 08 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में प्रदेश के शामली, रामपुर, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, गाजियाबाद, बिजनौर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और सहारनपुर 13 जनपदों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक हजार अभ्यर्थी जनपद में आएंगे। उन्होने कहा कि अभ्यर्थियों की सुरक्षा हेतु चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट की डयूटी लगायी गयी है जो पुलिस बल के साथ निगरानी करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद में आने वाले अभ्यर्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा रेलवे रोड बस स्टेशन से 10 एवं कांशीराम बस स्टेशन से 10 कुल 20 बसों का संचालन कराया जाएगा। अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए गांधी पार्क एवं गुरू नानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज में व्यवस्था की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वर्षा के कारण हुए जलभराव की निकासी करने के साथ ही साफ-सफाई सुनिश्चित करने हुए एंटीलार्वा का छिडकाव कराया जाए। उन्होने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्टेडियम के आस-पास रहने वाले कोई भी व्यक्ति रैली की वीडियो न बनाने पाए। ड्रग इन्सपेक्टर को सघन अभियान चलाकर प्रतिबंधित स्टेरोइड दवाओं की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाना सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई अभ्यर्थी नशीली दवाओं का प्रयोग न कर सके। संबंधित अधिकारी को अभ्यर्थियों के खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी विभागीय अधिकारियों को उचित व्यवस्थांए समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को पेयजल, साफ-सफाई, बेरीकेटिंग, लाइट, शौचालय, एम्बुलेंस आदि की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। अग्निशमन विभाग को रैली स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, एसपी यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश यादव, क्रीडा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना सहित अन्य अधिकारीगण एवं सेना भर्ती के अधिकारी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ