रामपाल प्रधान का बड़ा कदम, शमशान घाट के लिए एक बीघा जमीन दान करने की घोषणा
रिपोर्ट-एसडी गौतम
पूर्व प्रधान रामपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा नागल ब्लॉक का मुख्य गांव है जिसमे लगभग अनेकों सुविधाएं व विभागों के कार्यालय है लेकिन अंतिम संस्कार के लिए सबसे अधिक जरूरी शमशान घाट उपलब्ध न होने कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करते हुए अन्य गांव के शमशान घाट में अंतिम संस्कार करने को मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीणों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भाटखेड़ी रोड पर अपनी एक बीघा जमीन करने की घोषणा की है। गौरबतल है कि रामपाल सिंह अपनी सादगी और शालीनता के चलते कस्बा नागल में पांच योजना प्रधान रहे है। उनके द्वारा की गई भूमि दान की घोषणा पर चौतरफा प्रशंसा हो रही है। कस्बे वासियों ने पूर्व प्रधान रामपाल सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

0 टिप्पणियाँ