Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश के कारण मकान गिरा,मलबे में दबकर एक महिला सहित दो बच्चे घायल

बारिश के कारण मकान गिरा,मलबे में दबकर एक महिला सहित दो बच्चे घायल

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारन-बीती रात से हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के एक गांव में मकान गिर गया। जिसके मलबे में दबकर एक महिला सहित दो बच्चे घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में रैफर कर दिया। 

शुक्रवार को सुबह के समय हुई घटना क्षेत्र के गांव नैनखेड़ी की है। जहां बारिश के कारण ममता पत्नी सुनील का मकान भर भराकर गिर गया। इस दौरान घर के अंदर सो रहे  सूरज 12 वर्ष के सिर में व किरण 13 वर्ष के चेहरे पर चोट व इनकी माँ ममता को  भी गुम चोटें आई हैं। घटना के बाद चीख पुकार सुनकर दौड़कर आये आस-पड़ोस के लोगो ने सभी घायलों को आनन फानन में मलबे से बाहर निकाला और उन्हें एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार की मदद की गुहार लगायी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई वाजपेयी जयंती