Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस मुठभेड़ में पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार

 पुलिस मुठभेड़ में पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

थाना कोतवाली देहात पुलिस ने डकैती की घटना का खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद 05 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से लूट का माल, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व असलाह बरामद हुआ है।

पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों के समक्ष एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने डकैती की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 23 जुलाई को शहजाद पुत्र सबदर निवासी ग्राम खेडा अफगान थाना नकुड़ सहारनपुर हाल निवासी रिजा गार्डन शखलापुरी रोड़ थाना कोतवाली देहात ने थाने पर तीन अज्ञात बदमाशों पर घर में घुसकर 50 हजार रुपये नगद व सोने चादी के आभूषण लूटकर ले जाने तथा विरोध करने पर टांग में गोली मारने की घटना का मामला दर्ज कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने घटना का संज्ञान लेकर घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश संबंधित थाने को दिये थे। थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल के नेत्तृव में रात्रि में शहजाद के घर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश शोएब सहित 05 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के बाद बिजोपुर नहर के पास से अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तांे की निशानदेही पर घटना में लूटा हुआ बक्शा, नकदी व कागजात आदि बरामद किये गये है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो गैंग बनाकर लूट जैसी घटनाओ को अन्जाम देते है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ बक्शा व नगदी व कागजात आदि बरामद की गयी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों मंे शोएब पुत्र शौकत नि0 ग्राम लंढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन सहारनपुर, प्रशान्त पुत्र नाथीराम नि0 कांकरकुई थाना रामपुर मनिहारन सहारनपुर, हुसैन पुत्र रुकुमुद्दीन नि0 ग्राम तिगरी रामगढ थाना नकुड सहारनपुर, कादिर पुत्र मुस्तफा नि0 ग्राम तिगरी रामगढ थाना नकुड सहारनपुर, ओवेश उर्फ घुल्लर पुत्र इलियास नि0 अहतमाल थाना झिझाना जिला शामली शामिल रहे। बदमाशों के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर सहित 01 खोखाव 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 10200 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल बरामद की गयी। बदमाशांे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक दीपचन्द यादव, विकास चारन, अतुल कुमार, हैड कांस्टेबल अजीत सिंह, विवेक कुमार, हरिओम व कांस्टेबल सतेन्द्र शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में हुआ मुफ्ती शुमाइल नदवी का जोरदार स्वागत