चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
मंगलवार को रामपुर मनिहारान नगर पंचायत चैयरपर्सन रेनू बालियान के प्रतिनिधि/पति कुलदीप बालियान सभासदों के साथ बिजली विभाग के अधिशासी के कार्यालय पहुँचे और नगर पंचायत के वार्ड सभासदों के साथ मिलकर अधिशासी अभियंता आशीष कुमार लाल विद्युत वितरण खण्ड रामपुर मनिहारान को विद्युत आपूर्ति का समय बदलवाए जाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।कुलदीप बालियान ने बताया कि नगर में प्रातः 7 बजे बिजली आती है और उसी समय बच्चों के स्कूल जाने का समय होता है। जबकि इससे एक घंटा पूर्व गृहणियों को अपने बच्चो को नहलाना ,खाना बनाना आदि काम होते हैं। नगर पंचायत द्वारा पानी भी 6 बजे ही छोड़ा जाता है जिससे नगरवासियों को पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके लेकिन पानी छोड़ने के समय बिजली नहीं होती जिससे पानी की व्यवस्था पूरे नगर में सुचारू रूप से नही हो पा रही है। इस सम्बंध में नगर वासियों द्वारा नगर पंचायत में आये दिन शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं। जिस कारण निकाय नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में समस्या उत्पन्न हो रही है।ज्ञापन में बिजली आपूर्ति का समय सुबह 7.00 बजे की जगह 6.00 बजे कराने का कष्ट करें जिससे नगर में समय से जल आपूर्ति हो सके।इस दौरान सभासद आफताब मलिक,संदीप सैनी,सचिन रुहेला, नितिन कुमार,अमित सैनी,अब्दुल रहमान,नफीस अहमद,नदीम अहमद,सोनू चौधरी, सभासद प्रतिनिधि गंगाराम सैनी,अमन वाल्मिकी आदि मौजूद रहे।
.jpg)
0 टिप्पणियाँ