हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने चिकन कारोबारी पर गोलियां बरसाते हुए उतारा मोत के घाट
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
हुसैन बस्ती बेहट रोड थाना मण्डी निवासी शालू आलम पुत्र मुनफैत उम्र 30 वर्ष जो की बेहट रोड पर धैर्य मैडिकल स्टोर के बराबर मे मार्केट मे चिकन फ्राई की दुकान चलाता था आज से चार दिन पहले वसीम उर्फ मोडल जोन पुत्र मोईन निवासी खान आलम पुरा शालू की दुकान पर चिकन खाने आया था तो पैसे मांगने पर कहा सुनी हुई थी वसीम ने पैसे नही दिये जाते हुए देखलेने की धमकी देकर चला गया था आज दिनांक रात्री 10/30/ बजे वसीम उर्फ मॉडल जोन अपने चार पांच साथियो के साथ आया तथा तमंचे से शालू आलम के बगल मे गोली मारदी शालू आलम नीचे गिर गया फिर इसपर ईटो से प्रहार किया और फरार हो गया घटना की ख़बर परिजनो को मिली तुरंत शालू आलम को सरकारी अस्पताल मे लेजाया गया जहा पर डाकटरो ने शालू आलम को मूर्त घोषित कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके आ पहुची थी परिजनो मे मचा कोहराम मोहल्ले व आस पास के लोगो मे इस घटना को लेकर दहशत पुलिस कातिल की तलाश मे जुटी मृतक के शरीर को सरकारी अस्पताल मोरचरी मे रखा गया जिसका पोस्ट मार्टम सुबहा कराकर परिजनो को सोपा जाएगा पुलिस प्रशासन ने परिजनो को आश्वासन दिया के कातिल व उसके साथियो को बख्शा नही जाएगा सख्त कानूनी कार्यवाही की जाऐगी

0 टिप्पणियाँ