Ticker

6/recent/ticker-posts

हत्या के मामले मे फरार एक हत्याभियुक्त बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

हत्या के मामले मे फरार एक हत्याभियुक्त बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार 

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सुबह शकलापुरी रोड पर एक चैकिंग के दौरान थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े बदमाश से।इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में फरार चल रहा हत्याभियुक्त बदमाश वसीम उर्फ जाॅन माॅडल पुलिस की गोली से घायल,जबकि थाना मण्डी का एक सिपाही अंकित भी बदमाशो द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग मे घायल हो गयि।घायल बदमाश व सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल गिरफ्तार बदमाश के कब्जे मोके से अवैध असहला व मोबाइल फोन बरामद

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिह अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सोलंकी,सोनू राणा,देवेन्द्र अधाना एवम दल बल सहित आज सुबह लगभग सवा तीन बजे चैकिंग पर थे,कि थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि शकलापुरी रोड़ पर नाला पुलिया के पास आम के बाग के सामने खाली पड़े मकान के पीछे एक हत्या के मामले में  फरार अभियुक्त वसीम उर्फ जॉन मॉडल अपने साथी के साथ छिपा हुआ है,सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भागे शकलापुरी रोड की और भागे जहां पर छुपे हुए बदमाश वसीम औऱ उसके साथी ने पुलिस को देखते ही पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरु कर दी,पुलिस टीम ने भी अपना मोर्चा सम्हालते ही बदमाशों को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए एक बदमाश को घायल कर दिया,जबकि बदमाशों द्वारा की गई जबरदस्त फायरिंग में थाना मण्डी का एक कांस्टेबल अंकित पंवार भी घायल हो गया,जबकि इसका दूसरा साथी पुलिस टीम पर फायरिंग करता हुआ फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।घायल बदमाश व सिपाही को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। उक्त बदमाश वसीम उर्फ जॉन मॉडल पुत्र मोहीन निवासी मौहल्ला खानआलमपुर थाना जनकपुरी 302/34 में वांछित चल रहा था।जबकि इसके फरार साथी शारीक पुत्र स्व,रहीश निवासी हाकमशाह थाना कुतुबशेर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।एक अन्य बदमाश जो मौके से भागने में सफल रहा,आपको बता दें,कि अभियुक्त वसीम उर्फ जॉन मॉडल पर जनपद के विभिन्न थानो पर 20 से अधिक मुकदमे है।पकड़े गये बदमाश के कब्जे मोके से एक देशी तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है।इस मुठभेड़ को लेकर एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा तत्काल फोन पर जानकारी ली गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में हुआ मुफ्ती शुमाइल नदवी का जोरदार स्वागत