रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दस दिवसीय एन,सी.सी वार्षिक शिविर का समापन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
ले मनीष कुमार जायसवाल ने व्यवस्था सुचारू रखने में बड़ा सहयोग किया। इस दौरान भायला पी. जी. को लिए कॉलिज के अध्यक्षा 91 वर्षीय श्री श्याम कुमार रावत ने कैम्प में प्रतिभागी समस्त एन्. सी सी कैडेटों को अपने वा वर्ष के अनुभवों को अवगत कराते हुए प्रेरणादायक संभाषण प्रस्तुत कर शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम की सराहना की तथा पुरस्कार वितरित किये। डिप्टी कैम्प कमाण्डेण्ट ले. कर्नल कपकोटी ने से समस्त अतिथियों का हृदय से आभार प्रकट किया तथा कैम्प संचालन में उनकी सहयोगिता की सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथियों द्वारा कैम्प में प्रतिभागी कैडेटों शेखर, साहिरा, उपासना, अनुराग विशाल एवं सोनम को पुरस्कार वितरित किये गये। इस दौरान कैम्प एडजुटैट मेजर गया प्रसाद सुबे मेजर सरदूल सिंह, सुबे लोक प्रसाद गुरुंग नायव सुवेदार जोज रावत, नछत्तर सिंह, हव- तरशेम सिंह, सुशील कुमार वर्मा विनोद सतीश, मनीष त्रिपाठी, कुन्दन, गौरव चालक महकार आदि उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ