राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे मदनदास देवी के निधन पर दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी जी का 24 जुलाई को प्रातः 5.00 बजे बेंगलुरु के राष्ट्रोत्थान अस्पताल में देहावसान हो गया. वे 81 वर्ष के थे.
सहारनपुर के गौशाला रोड पर स्थिति अग्रवाल धर्मशाला में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण चन्द्र जी ने मदन दास देवी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 1942 में जन्मे और उच्च शिक्षा हेतु पुणे के प्रसिद्ध BMCC कॉलेज में 1959 में प्रवेश लिया. M.Com के बाद ILS Law कॉलेज से गोल्ड मेडल के साथ LLB किया. बाद में CA किया. पुणे में पढ़ाई के दौरान वरिष्ठ बंधु खुशालदास देवी की प्रेरणा से संघ से संपर्क आया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह रहे मदन दास देवी जी का 24 जुलाई को बेंगलुरु में निधन हो गया। उनकी उम्र 81 वर्ष थी। वे कठोर अनुशासन के लिए जाने जाते थे और कुशल संगठनकर्ता थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को आगे बढ़ाने में मदन दास की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है वर्ष 1992 तक अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे। मदन दास जी 1992 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह- प्रचारक प्रमुख तथा 1994 से सह-सरकार्यवाह रहे।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक राकेशवीर, नलनीश, विभाग प्रचारक प्रवीर, प्रचारक आशुतोष, शिवकुमार वर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता यशपाल भाटिया, अशोक बंसल, देवेन्द्र,अधिवक्ता परिषद से विपिन गुप्ता, विद्यार्थी परिषद से वंदन कौशिक, प्रचार प्रमुख राजीव अग्रवाल, अरिहंत जैन,भाजपा से वीरेन्द्र पुंडीर, मयंक गर्ग आदि अनेक संघटनो के कार्यकर्ताओं ने मदन दास जी को अपनी श्रद्धांजलि दी।
0 टिप्पणियाँ