सफाई कर्मचारी संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन, रोहताश बने अध्यक्ष
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल- जीटी रोड स्थित ब्लॉक परिसर में उत्तर प्रदेश पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ की नागल ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिलाध्यक्ष कर्मसिंह ने ब्लॉक नागल ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करते हुए रोहताश कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष, भूरा को वरिष्ट उपाध्यक्ष, ईश्वर सिंह को उपाध्यक्ष, प्रमेश कुमार को उपाध्यक्ष, श्याम कुमार को मीडिया प्रभारी व सचिन कुमार को लेखा परीक्षक के पद पर नियुक्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रणव चौधरी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रमोद कुमार ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार व संचालन रविकुमार ने किया।इस दौरान श्याम सिंह, शुभेराम, दीपक कुमार, नरेश, महेश कुमार, अजीत बर्मन, बुच्चा सिंह, सुनील, अश्वनी, जसवीर, सोनू, रफल सिंह, मनोज कुमार व कलीराम समेत दर्जनों सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ